संवाददाता: जितेंद्र सिंह
दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से 5 लाख की लूट, अपाचे सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
थाना सहावर के सहावर-गंजडुंडवारा मार्ग पर श्री जी ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी दाऊ वार्ष्णेय से तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पांच लाख रुपए लूट लिए।
कासगंज जनपद के थाना सहावर के सहावर-गंजडुंडवारा मार्ग पर श्री जी ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी दाऊ वार्ष्णेय से तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पांच लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे की है। श्री जी ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी दाऊ वार्ष्णेय मुलायम सिंह इंटर कॉलेज के पास स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे ही थे कि तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे। इनमें से एक बदमाश ने मास्क पहन रखा था। बदमाशों ने व्यापारी से पैसों से भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित के भाई ने बताया कि थैले में 5 लाख रुपए नकद, दुकान की चाबी और अन्य सामान था। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने धमकी देकर पैसे छीन लिए और तेजी से वहां से भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से घटना की पूरी जानकारी ली और बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से जनपद में भय का माहौल बना हुआ है ने पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने मै लगी हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। यह घटना एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और जनपद के कोने कोने पर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है और जांच जारी है।