संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
अभिनीत ने माउंट केन्या पर फहराया 510 फीट का तिरंगा
हरदोई
यूपी के हरदोई के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने अफ्रीका की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट केन्या पर तिरंगा फहराकर नया रिकार्ड बनाया है। इसके साथ ही अभिनीत इस चोटी पर भारतीय ध्वज फहराने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही बन गए हैं।
उनके इस रिकॉर्ड से उनके और देश के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है। हरदोई के कोथावां विकास खंड के सांता आँट सांट के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय युवा पर्वतारोही अभिनीत ने कछौना के आश्रम पद्धति कॉलेज से इंटर की शिक्षा ग्रहण की है।पर्वतारोही अभिनीत मौर्य अफ्रीका महाद्वीप की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट केन्या की चढाई के लिए दिल्ली से 26 फरवरी को नैरोबी के लिए रवाना हुए थे। नैरोबी पहुंचने के बाद अगले दिन माउंट केन्या नेशनल पार्क पहुंच कर चढ़ाई के लिए परमिशन ली और 27 फरवरी को माउंट केन्या की चढ़ाई प्रारम्भ की।Crimediaries9 the real crime stories on YouTube
Plzz subscribe the channel for more videos
1 मार्च की सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने चोटी पर भारतीय ध्वज फहराया। अभिनीत ने माउंट केन्या को फतह कर अब तक तीसरी अंतर्राष्ट्रीय चोटी पर भारतीय ध्वज फहराया है। इस बार फिर अभिनीत मौर्य ने प्रकृति संरक्षण का बैनर फहराकर लोगों को संदेश दिया ।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अभिनीत की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का जज्बा जनपद के युवाओं को प्रेरणा देता है।