बाराबंकी ब्यूरो: मोहम्मद नसीम
बाराबंकी: बाराबंकी के सुबेहा बाराबंकी। ईद के त्यौहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर लेकर सुबेहा थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने प्रेम व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई। सोमवार को आयोजित इस बैठक के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से संवाद किया और समस्या से रूबरू हुए निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहार पर खलल डालने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।शिकायत मिलने पर कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। आपसी प्रेम भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई। इस मौके पर अतिरिक्त प्रभारी राजेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह, सुरेंद्र सिंह, दीनबंधु पांडेय, सभासद रिजवान खां, जहीर हाफिज, महेंद्र मौर्य ,जय प्रकाश , सहित सैकड़ों संभ्रांत लोग मौजूद रहे।