संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
जसवंतनगर के ग्राम फुलरई में बिजली विभाग की कार्रवाई से ग्रामीणों में रोष फैल गया। हाइवे किनारे स्थित राधे ढाबा के सामने और खेतों के बीच से हाईटेंश नलाइन खींचने का विरोध किया गया।ग्रामीणों का आरोप है कि जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार जबरन उनकी निजी भूमि से बिजली लाइन बिछा रहेहै। यह लाइन पास में बने एक कोल्डस्टोरेज को बिजली सप्लाई देने के लिए खींची जा रही है।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzz subsvribe the channel for more videos
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि ढाबा, खेत और घरों के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन से बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर जबरन लाइन खींची गई तो वे जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री तक शिकायत करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी स्थिति में निजी भूमि से लाइन नहीं खींचने देंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार और एसडीओ ने तत्काल काम रुकवा दिया। अधिकारियों ने कोल्डस्टोरेज संचालकों और निजी भूमि धारकों को आपसी समझौता करने की सलाह दी है।बाइट राधा पीड़िताबाइट सुसमा पीड़िता