संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
विश्व क्षय रोग दिवस पर पिहानी व कछौना में हुए जागरूकता कार्यक्रम
हरदोई: विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र हरदोई के अंतर्गत स्वयंसेवक अनुराग आर्य द्वारा जागरूकता गोष्ठी एवं रैली का आयोजन पिहानी में किया गया। साथ ही स्वयंसेवक मृदुल अवस्थी एवं आसिम अली द्वारा कछौना के सुभाष चंद्र बोस पी.जी. कॉलेज में क्षय रोग विषय पर ही गोष्ठी के साथ साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को टीबी (क्षय रोग) के प्रति जागरूक करना एवं इसके रोकथाम के उपायों की जानकारी देना था।
पिहानी में मुख्य अतिथि वक्ता क्षय रोग विशेषज्ञ एस.टी.एस. अब्दुल कय्यूम खान एवं एस.टी.एल.एस. सुरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे, वहीं कछौना में डॉ निज़ाम खान ने क्षय रोग के लक्षण, बचाव और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि टीबी पूरी तरह से इलाज योग्य है, यदि मरीज समय पर दवा और सही परामर्श ले।
इस अवसर पर युवाओं ने रैली निकालकर "टीबी हारेगा, देश जीतेगा" जैसे नारों के साथ आमजन को जागरूक किया।
कार्यक्रम में कई युवाओं एवं स्थानीय लोगों की भागीदारी रही, जिन्होंने टीबी के प्रति अपनी समझ बढ़ाई और इसे जड़ से मिटाने की शपथ ली।