संवाददाता: M.S verma इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा। सीतापुर जनपद में बीते दिवस पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हुई निर्मम हत्या को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया।स्थानीय पत्रकारों ने मांग की है कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए। उक्त हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी गठित कर न्यायिक जांच कराई जाए। पीड़ित परिजनों को 2 करोड़ रुपए की मुआवजा धनराशि दी जाए।
मृत पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई को शहीद का दर्जा दिया जाए। मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए तथा बच्चों को भरण पोषण व नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था की जाए। उक्त हत्याकांड प्रकरण का शीघ्र पटाक्षेप करें तथा दुःखी व पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में प्रेम कुमार शाक्य, मेघ सिंह वर्मा, राजीव कुमार गुप्ता, सुशील कांत, मनोज कुमार, लालमन बाथम, राहुल यादव, शैलेंद्र प्रजापति, तुलसीदास शुक्ला आदि प्रमुख रूप से शामिलरहे।
जसवंतनगर। सीतापुर जनपद के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के दु:खद निधन पर स्थानीय पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन किया जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक श्रद्धांजलि देने वाले पत्रकारों में प्रेम कुमार शाक्य, प्रचार मंत्री राजीव कुमार गुप्ता, सुशील कांत, मनोज कुमार, लालमन बाथम, राहुल यादव, शैलेंद्र प्रजापति, तुलसीदास शुक्ला आदि प्रमुख रूप से शामिलरहे।फोटो: एसडीएम की अनुपस्थिति में पत्रकारों से ज्ञापन ग्रहण करते नायब नाजिर व पेशकार।