संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुआ किसान दिवस का आयोजनहरदोई
हरदोई,जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन स्वर्ण जयंती सभागार, विकास भवन, हरदोई में किया गया। किसान दिवस में आये किसानों द्वारा अपनी समस्याएं उठाई गयीं, जिसमें मुख्य रूप से नायब सिंह ने बताया कि ऐजा फार्म से निकलने वाली माइनर की लम्बाई लगभग 5 किमी० है जिसकी सिल्ट सफाई कराई जाये। परगट सिंह ने बताया कि विकासखण्ड हरियावां के पेंग में रजबहा की सिल्ट सफाई कराई जाये । राजबहादुर सिंह ने बताया कि बिलग्राम क्षेत्र के बैफरिया में बिजली के तार कटे पडे हैं जिन्हे जोडा जाये और बताया गया कि आवारा पशुओं को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए।
नायब सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि बिना के०सी०सी० धारक किसानों का फसल बीमा कैसे हो इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। राघवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि तालाबों, नालों आदि में पानी छोडा/भरवाया जाये। जिससे वन्य जीव और छुट्टा जानवर पानी पी सकें। जिलाधिकारी द्वारा किसानों की सभी समस्याओं के ससमय निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सिंचाई विभाग, नलकूप खण्ड और डीपीआरओ समस्त तालाबों में पानी भरवाना सुनिस्चित करें। फसल बीमा और गन्ना विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी ग्रामों में फसल बीमा और गन्ना की खेती का व्यापक प्रचार-प्रसार करते रहें। विद्युत विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी/अधिकारी जर्जर तारों को बदलने का काम करें और किसानों तथा किसान यूनियन के पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में रहें। यह भी निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित किसान भाइयों को जिनका ईकेवाईसी, भूलेख अंकन अथवा आधार सीडिंग नहीं हुई है उनको किसान यूनियन के पदाधिकारियों और आसपास के किसानों के सहयोग से पूर्ण कर लाभ दिलवाया जाये। किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों ने अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में भी किसानों को विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिन किसान भाईयों का अंश निर्धारण नहीं हुआ है
Crimediaries9 the real crime stories on YouTube
वह आनलाइन पंजीकरण करा लें 15 दिन में अंश निर्धारण की कार्यवाही पूर्ण कराकर निवारण कराया जाएगा। किसान दिवस में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी हरदोई, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत-1, अधिशासी अभियन्ता ग्रा०वि० विभाग, अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड, अधिशासी अभियन्ता, रा०ज०प्र०यो०, जिला सूचना अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी आदि अधिकारी एवं किसान यूनियन के पदाधिकारी अशोक राठौर, राघवेन्द्र सिंह चौहान, नायब सिंह, परगट सिंह, श्रीमती रेखा दीक्षित, राजबहादुर सिंह, शिवशरण गुप्ता और कृषक उपस्थित रहे।