सांड के हमले से वृद्ध युवक घायल इलाज के दौरान सैफई हॉस्पिटल में मौत
रिपोर्ट: दीपक अवस्थी 8057802581
सांड के हमले की सूचना ग्राम प्रधान श्यामू यादव ने तहसील में उच्च अधिकारियों एसडीएम और लेखपाल को दी घटनास्थल पर तहसील के उच्चअधिकारी पहुंचे, ग्रामीण और परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुटे। परिजनों ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
इस मौके पर केशव सिंह, श्यामू यादव,श्री कृष्णा, बृजपाल, सर्वेश,बृजमोहन, जगदीप ,ध्यान सिंह , अजीत सिंह पाल, श्री राम कुशवाहा, सरोजनी देवी, राजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।