संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर एसडीएम ने ली बैठकजसवन्त नगर।संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर एसडीएम कुमार सत्यम जीत की अध्यक्षता में नगर पालिका,ब्लॉक एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने अभियान को लेकर बैठक में मौजूद लोगों कई दिशा-निर्देश दिए।
गुरुवार को तहसील कार्यालय में बैठक के दौरान एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने कहा कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाना है। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए विशेष साफ-सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
उन्होंने ने निर्देश दिए कि संचारी रोग अभियान में भाग लेने वाले सभी विभाग अपनी अपनी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराएंगे। संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए गंदगी को दूर कर नालियों को ढकने की व्यवस्था की जाए इस दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। सरकार के इस अभियान का लाभ हर उस व्यक्ति को मिल सके जो संचारी रोगों की चपेट में है। संचारी रोगों के प्रति जागरूकता भी बहुत जरूरी है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ0सुशील कुमार ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से घर घर जाकर दिमागी बुखार, खांसी, जुकाम, क्षय रोग एवं विभिन्न संचारी रोगों से बचाव के लिए सर्वे किया जाएगा। साथ ही इसके उपचार के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए।इस दौरान डॉ0चन्द्र शेखर पशुचिकित्सक,खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार,लिपिक विनय कुमार नगर पालिका,शकुंतला देवी आईसीडीएस,इमरान सिद्दीकी यूनिसेफ,सुनील कुमार बीसीपीएम आदि मौजूद रहे।
फोटो:-संचारी रोग अभियान के संबंध में बैठक करते एसडीएम।