संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
मल्लावां पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओवर लोड डग्गामार वाहन किए सीज मचा हड़कंप।हरदोई
हरदोई जनपद में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में लगातार चल रहे। वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिलों के अलावा प्राइवेट तौर पर टैक्सी कोटे में ओवरलोड सवारियां लेकर चल रहे डग्गामार वाहनों पर भी पुलिस ने अपना शिकंजा कस दिया।
मालूम हो कि मल्लावां से लखनऊ के लिए सीधे तौर पर ईको गाड़ी सवारी वाहनों ने बिना परमिट के अवैध तरीके से ओवरलोड सवारियों को बिठाकर दैनिक आने जाने का कार्यक्रम बना रखा था। कई बार समाचार पत्रों में इस पर समाचार भी निकाला गया जिस पर पुलिस द्वारा कड़ाई से पालन करते हुए शिकंजा कस दिया गया हैCrimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzz subscribe the channel for more videos
कार्रवाई के दौरान अभी तक सीएनजी ऑटो,बैटरी ई रिक्शा, व मोटरसाइकिलो पर कार्रवाई तो हुई है वहीं सवारी ईको वाहनों को भी पुलिस ने मोटर परिवहन की धारा में सीज कर दिया। मोटरसाइकिल बिना हेलमेट पर पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज जादौन के निर्देशन पर बृहद अभियान छेड़ा गया है। और जब से इस अभियान में सख्ती लाई गई है दौरान अभियान मोटर वाहन दुर्घटनाओं में कमी देखी जा सकती है
लेकिन फिर भी तमाम ऐसे वाहन चालक हैं जिन्हें अभी तक अपनी जान की सुरक्षा व दूसरे की जान की सुरक्षा के विषय में अज्ञानता ही बनी हुई है आज थानाध्यक्ष मल्लावां अनिल कुमार सिंह ने चेकिंग अभियान में ओवर लोडिंग वाहन चालकों को कानून का पाठ पढ़ा दिया उन्होंने कहा कि डग्गामार वाहन चालकों की खैर नहीं होगी ओवर लोडिंग सवारी लेकर जाना भारी पड़ सकता है।इस लिए जो बैठक में आदेश दिया गया था उसी का पालन करना होगा नन्ही तो कानूनी कार्य वाही के लिए तैयार रहें।