Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बरेली: जल गंगा संवर्धन योजना के अंतर्गत बरेली में कार्यक्रम हुआ संपन्न

 

जल गंगा संवर्धन योजना के अंतर्गत बरेली में कार्यक्रम हुआ संपन्न।


संवाददाता- रणधीर सिंह धाकड़ 


रायसेन बरेली। जल गंगा संवर्धन योजना अंतर्गत नगर परिषद बरेली के द्वारा कार्यक्रम नगर से निकलने वाली घोघरा नदी हनुमानगढ़ी मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया आज हिंदू नव वर्ष के अवसर पर प्रसिद्ध प्राचीन हनुमानगढ़ मंदिर पर सम्मिलित अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम पूजन कर मन्दिर ध्वज लगाय एवं घोघरा नदी के तट पर नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी नगर परिषद उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत एसडीएम संतोष मुग्दल तहसीलदार आर एल वर्मा नगर परिषद CMO एवं वार्ड के पार्षदों ने घाट पर झाड़ू लगाकर नगर वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया नगर परिषद सीएमओ ने बताया कि 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक गंगाजल संवर्धन योजना के अंतर्गत क्षेत्र में जो जल स्रोत है उनका संवर्धन किया जाना है एव उनकी साफ सफाई करना है एसडीएम संतोष मुद्गल ने कहा कि बरेली नगर सहित बरेली क्षेत्र के आसपास जितने भी जल स्रोत उन सभी स्रोतों पर कार्य करेंगे और पानी बचाने का कार्य करेंगे अगर आज हम जल स्रोतों को बचा के रखेंगे तो आने वाले समय में पानी की परेशानी से क्षेत्र को नहीं जूझना पड़ेगा

 

कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी नगर परिषद उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत एसडीएम संतोष मुद्गल तहसीलदार आर एल वर्मा नगर परिषद सीएमओ नगर के समस्त वार्डों के पार्षद एवं नगर परिषद अमला पत्रकार बंधु मौजूद रहे कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर आत्मीयस्वागत किया।


वाइट- हेमन्त राजा भैया चौधरी नगर परिषद अध्यक्ष बरेली

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe