कैंटोनमेंट बोर्ड की जमीन पर अवैध अतिक्रमण जोरों पर संबंधित अधिकारी नहीं ले रहे हैं संज्ञान
मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभीषेक राठौर कैंटोनमेंट बोर्ड लखनऊ किस लालच या दबाव में नहीं कर रहे अतिक्रमण हटवाने का प्रयास
लखनऊ। सदर बाजार (1)ए पार्ट बी हाता जवाहर सिंह नेहरू रोड हरजीत सिंह द्वारा ठीक सड़क के किनार लोहे और बॉस की ग्रिल लगा कर अवैध कब्जा किया गया है
जिससे रोड पर निकलने वाले वाहनों और स्थानीय नागरिकों को बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार स्थानीय थाने सहित मुख्यमंत्री पोर्टल , डी जी पी ,और कई मंत्री विधायक ने लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की लेकिन कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक राठौर जान बुझ कर अतिक्रमण हटवाने में लापरवाही कर रहे है ,जब की कैंटोनमेंट बोर्ड को भी लिखित रूप से अवगत कराया गया इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता ही कि कैंटोनमेंट बोर्ड के (सीईओ) अभीषेक राठौर व्यक्तिगत लाभान्वित है या फिर किसी के दबाव में आकर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे है ,इससे यह प्रतीत होता हैCrimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
कि बाप बड़ा न भैय्या सबसे बड़ा रुपैया यह पब्लिक है सब जानती हैं आखिर कार कब तक इसी प्रकार शिकायत कर्ता और आम जनमानस को अतिक्रमण हटवाने के लिए सम्बंधित अधिकारी और कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ेंगे संबंधित अधिकारियो को अतिक्रमण न हटवाने के मामले में कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी विभागीय दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए
इसके बाद अवैध अतिक्रमण करने वाले को भी नोटिस के साथ ध्वस्तीकरण के आदेश देना चाहिए कैंटोनमेंट बोर्ड के (सीईओ) से जब इस प्रकरण में मीडिया कर्मियों ने मोबाइल पे संपर्क कर वर्जन लेने चाहा तो कॉल रिसीव नहीं हुई ।