संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
आज विशिष्ट बी टी सी वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इटावा के बैनर तले सदर विधायक सरिता भदौरिया जी को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें बताया गया कि शिक्षकों का विज्ञापन दिनाँक 22 जनवरी 2004 व 22फरवरी 2004 को जारी विज्ञापन के आधार पर ही चयन हुआ है।जो कि राष्ट्रीय पेंशन योजना/नई पेंशन योजना प्रणाली लागू किये जाने सम्बन्धी अधिसूचना दिनाँक 28.03.2005 के पूर्व जारी हुआ था।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
PlZz subscribe the channel for more videos
अतः अनुरोध किया जाता है कि विशिष्ट बी टी सी 2004 चयन प्रक्रिया में नियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं को शासनादेश दिनाँक 28.06.2004 की व्यवस्था अनुसार विकल्प के आधार पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ देकर प्रदेश के चालीस हजार शिक्षक शिक्षिकाओं को बुढ़ापे का सहारा प्रदान करने हेतु उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया।
ज्ञापन देने वालों में दीपक राज, आलोक चौहान, अमित पाण्डेय, राजेश जादौन, मुकेश त्रिपाठी, सुमन कुमार झा, शैलेन्द्र चौहान, ब्रजेश यादव, अगम प्रकाश, दुर्गेश तिवारी,राजेश चतुर्वेदी, प्रवीण पांडेय संजीव कुमार,रवि सक्सेना भास्कर गुप्ता, रईश अहमद,सलीम अरुण कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।