सदभाव मिलन समारोह में शिक्षकों का किया गया सम्मान
रिपोर्ट-रजनीश राजपूत(मो-9997911618)
अजीतमल: आदर्श माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीनगर कंपोजिट की सहायक अध्यापिका गिरजेश त्रिपाठी के सेवा निवृत होने पर एक कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के विद्यालयों से पूर्व में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व शिक्षक गिरजा शंकर पाठक ने पूर्व अध्यापक कैलाश त्रिपाठी एवं शिक्षक विपिन तिवारी, अरविंद राजपूत के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्ग पूर्व सेवानिवृत हुई शिक्षकाएं अखिलेश दीक्षित, मिथलेश दुबे, गायत्री , जनक श्री एवं सुबोध दीक्षित का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विपिन तिवारी ने शिक्षक को हितों की बात करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त एक साधारण प्रक्रिया हे जो आया हे वह जायेगा सकुशल पूरी सेवा कर सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक का सम्मान होना जरूर होना चाहिए। वही मंत्री अरविंद राजपूत ने कहा कि ये विभाग की व्यस्था होनी चाहिए कि सेवानिवृत पर शिक्षकों का सम्मान किया जाए लेकिन ऐसा नहीं होता हे जो बहुत ही खेद का विषय हे। कार्यक्रम को जितेन्द्र शर्मा, दीपक दुबे, विक्रम दत्त, सहित दिव्यमूर्ति मिश्रा ने भी शिक्षकों के सम्मान में अपने व्यक्तव्य दिए। कार्यक्रम का संचालन ऋतुराज दुबे ने किया तथा कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक त्रिपाठी ने आए हुए सभी अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को पारितोषक वितरण कर सम्मान किया। इस अवसर पर अभिषेक त्रिपाठी, मनीषा मिश्रा, विनय गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, पवन दुबे,सहित ब्लॉक के शिक्षक मौजूद रहे।