संवाददाता: रामचंद्र राजपूत,9012419757
खाद्य विभाग द्वारा छापा मार कर भरा गया नमूनाअजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा चकसराय अनंतराम में
जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार आगामी होली के पर्व के अवसर के दृष्टिगत सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ए0डी0पाण्डेय के नेतृत्व में जनपद में विभिन्न स्थानों पर संचालित निर्माण इकाईयों पर छापेमारी शुरू की गयी।
Crimediaries9 The real crime stories on Youtube
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास द्वारा चकसराय अनन्तराम स्थित अजीम खाॅन की उपस्थिति में पनीर का नमूना कुल 02 नमूनें संग्रहीत कर जाॅच हेतु प्रयोगशाला में प्रेषित किये जा रहे है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ए0डी0पाण्डेय द्वारा जनपद में संचालित कर रहे खाद्य कारोबार से सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की गयी कि किसी भी प्रकार का मिलावटी खाद्य पदार्थ का निर्माण न करें और न ही उसको विक्रय करने हेतु प्रदर्शित करें अन्यथा की दशा में सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी।