Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा/जसवंतनगर: अटल आवासीय विद्यालय में पांच बच्चों का कचयन।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

मनोज कुमार


जसवंत नगर। श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। एसडी कांवेंट पब्लिक स्कूल में पढने वाले  कक्षा नौ व छह में प्रवेश के लिए 5 बच्चों का चयन हुआ है। जिस पर स्कूल में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर प्रवेश पाने वाले सफल बच्चों को सम्मानित किया गया।

नगर से बलरई मार्ग पर स्थित एसडी कांवेंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ठाकुर रामानन्द सिंह चौहान ने बताया  कि पिछले कुछ माह पूर्व अटल आवासीय विद्यालय के लिए कानपुर मंडल स्तरीय जनपद में प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें कक्षा छः व नौ के लिए विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसका परिणाम घोषित हुआ। इस प्रवेश परीक्षा में एसडी कांवेंट विद्यालय से 5 बच्चों ने उक्त परीक्षा में प्रतिभाग किया था। जिस में कक्षा 9 के लिए नंदनी,  लकी और 6 क लिए आर्यन, राधिका, आराध्या, ने सफलता हासिल की है। इस अवसर पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। 

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

इस दौरान विद्यालय प्रबंधक अर्चना सिंह चौहान और डायरेक्टर आदित्य चौहान समेत प्रधानाचार्य ठा.रामानंद सिंह चौहान आदि ने सफल विद्यार्थियों  उत्साहवर्धन कर विद्यालय की ओर से फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मालूम हो कि अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ रहने की भी सुविधा मिलती है। इस दौरान उप प्रधानाचार्य राममोहन शर्मा, यदुवीर सिंह, विवेक परिहार, डॉक्टर काजल चौहान, नरसिंह चौहान, लक्ष्मी तोमर, शिखा राजावत, मूलचंद राजपूत, ममता शर्मा, सुनीता तोमर, एकता, साक्षी पांडे समेत बच्चों के अभिभावक आदि लोग मौजूद रहे।

फ़ोटो:-सफल बच्चों के साथ प्रधानाचार्य रामानन्द व शिक्षक आदि। 

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe