संवाददाता: एम. एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंत नगर। क्षेत्र के ग्राम कुंजपुर में लगे नट मेले में रविवार को नट बाबा आसाराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई , जिसमें बड़ी संख्या में धार्मिक झांकियां शामिल रही। हजारों की संख्या में लोग इस शोभा यात्रा में शामिल हुए।

शोभायात्रा मार्ग पर ग्रामीणों ने दर्जनों स्थानों पर शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए फल, मिष्ठान , पेठा , बूंदी , शीतल जल एवं पेय पदार्थों की व्यवस्था की थी। ग्रामीण देश के विभिन्न हिस्सों से आए इन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पूरी तरह से जुटे देखे जा रहे थे बहुत से लोग शोभायात्रा मार्ग पर सड़कों से कूड़ा हटा रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे गर्मी से परेशान श्रद्धालुओं को जल पिलाते हुए देखे जा रहे थे।
मेला संयोजक रामवीर सिंह यादव, कार्यक्रम प्रभारी जनडेल सिंह, रमेश ,संजेस , सोनपाल , निलेश भोले, प्रशांत रानू, आशुतोष टिंकू, गोविंद , अमरचंद , फौरन सिंह यादव, अंकित कठेरिया आदि इस दौरान व्यवस्था में जुटे रहे। वैदपुरा थानाध्यक्ष संजय सिंह पुलिस दल के साथ शोभा यात्रा की व्यवस्था को संभाले रहे।