लोकेशन रांची
ब्यूरो रिपोर्ट:
*रमज़ान के पवित्र महीने के आखिरी जुमे पर मंत्री प्रतिनिधि अजहरुद्दीन ने अता की नमाज़, जरूरतमंदों के बीच किया वस्त्र वितरण*
*नमाज़ के बाद अजहरुद्दीन ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ी और लूंगी का वितरण किया। उन्होंने कहा कि मंत्री जी की सोच है कि हर व्यक्ति त्योहार को हंसी-खुशी और प्रेमभाव से मनाए, इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए वह यहां उपस्थित हुए हैं।*
*इस अवसर पर अजहरुद्दीन ने अपने संबोधन में कहा की अलविदा जुमा रमज़ान महीने का आखिरी शुक्रवार होता है, जो माफी, दुआ और रहमत का खास दिन है। इस दिन की गई इबादत और नेक कामों का सवाब कई गुना बढ़ जाता है। हम सबको अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगनी चाहिए और दुआ करनी चाहिए कि वह हम पर अपनी रहमत बनाए रखे। रमज़ान हमें संयम, त्याग और इंसानियत का सबक सिखाता है। मंत्री जी का संदेश है कि सभी लोग ईद का त्योहार मिलजुल कर प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं। गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें ताकि हर चेहरा मुस्कुरा सके।**उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह त्योहार सिर्फ खुशियों का नहीं, बल्कि साझा खुशियों का पर्व है, जहां हम सब मिलकर एक-दूसरे की भलाई और भरण-पोषण का ख्याल रखते हैं।*
*इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और नमाजियों ने रमज़ान के पाक महीने में की गई इबादत को कुबूल करने की दुआ मांगी।*