संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मथुरा में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन...
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले की जानी सूजी साजिश हत्या की आशंका —विनय यादव
भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी का झंडा और डंडा मजबूत है– रोहित गौतम
बहन बेटियों की आबरू व सम्मान से खिलवाड़ नहीं सहेंगे – बलवीर जाटव
इटावा :- आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी को नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले को लेकर इटावा कचहरी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया व संबोधित ज्ञापन दिया..
बताते चलें करीब 15 दिन पहले जनपद मथुरा में गांव सिर्रेला थाना माँट मैं पिछड़े वर्ग के वासुदेव बघेल युवक की हत्या कर दी गई थी, वहीं दूसरी घटना गांव करनावल थाना रिफाइनरी में अनुसूचित जाति की बेटियों की शादी में यादवों के द्वारा बाराती एवं घरातियों पर लाठी डंडों से हमला कर मारपीट की गई जिससे कि दोनों दुल्हन बनी लड़कियों की बारात वापस हो लौट गई और शादी नहीं हुई. वहीं तीसरी घटना गांव भगत सिंह नगलिया थाना सुरीर में इसमें चंद्रपाल एवं उनके परिवार जनों के घर पर आकर फायरिंग की गई एवं हमला बोला गया इसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई। चौथी घटना गांव कालिंदी थाना सरधना जनपद मेरठ में बारात पर लाठी डंडों से हमला किया बारातियों को मारा पीटा गया एवं दुल्हन का जेवर आदि सामान लूट लिया बारात चढ़ने नहीं दी।नगीना सांसद चंद्रशेखर इसी मामले को लेकर मथुरा थाना सुरीर के पास पहुंचने वाले थे कि उनके काफिले पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया और कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गये, कुछ कार्यकर्ताओं के गंभीर चोटे में आई।
बलवीर सिंह जाटव प्रदेश सचिव ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार शोषण अत्याचार कर रही है, पूरे प्रदेश में जगह-जगह किसी को घोड़ी पर चढ़ने से रोका जाता है किसी को मूछ रखने पर मर जाता है.बहन बेटियों की रक्षा करने वाली सरकार निकम्मी और झूठे दावे करने वाली निठल्ली सरकार है।उत्तर प्रदेश में लगातार बहन बेटियों के साथ हत्याएं बलात्कार जैसी घटनाएं को अंजाम देने वाली सरकार, योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे को हमारे समाज ने वोट देकर सांसद बनाया और वही हमारे समाज की बहन बेटियों की आवाज उठाने की जगह मुख दर्शक बना हुआ है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने प्रदेश में जगह-जगह गुंडे छोड़ रखे हैं जो की बहन बेटियों के साथ शोषण हत्याएं और बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं जो की गंभीर समस्या है।
चंद्रशेखर आजाद को Z प्लस सुरक्षा मुहिया कराई जाए, नहीं तो 10 मार्च को लखनऊ में विधानसभा के सामने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा....
इस मौके पर बालवीर जाटव प्रदेश सचिव, अभिषेक आजाद मंडल प्रभारी कानपुर, रोहित गौतम मंडल संयोजक भीम आर्मी, विनय यादव जिला प्रभारी, अमर चौधरी जिला संगठन मंत्री, सौरभ सिंह तहसील संयोजक जसवंतनगर, धर्मवीर दिवाकर तहसील अध्यक्ष इटावा, महेश चंद्र जाटव, नीलू सिंह,मोहित कुमार, विजय कुमार, गजेंद्र सिंह, विवेक आजाद, जयप्रकाश, गौरव कुमार अधिकार्यकर्ता मौजूद रहे...