संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
रमजान में रोजेदार को रोजा इफ्तार कराने से अल्लाहतालाह शबाब अता फरमाता है: मोहम्मद आमीनइटावा।रमजान का महीना बड़ा खुशनसीब हे,इंसानी भाईचारा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई के निज निवास सराय भूपत कटेखेड़ा आए मुंबई एक्टर अमित मुरारी , डॉ .रज्जाक खान ,आदि लोगों ने मोहम्मद आमीन भाई के साथ रोजा इफ़्तार किया और ईश्वर से देश में अमन चैन कायम रहने की दुआ मांगी।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
इस मौके पर मोहम्मद आमीन भाई ने कहा कि रमजान का एक महीना इबादत और शबाब कमाने का महीना होता हे इस पाक महीने में रोजेदार को रोजा इफ्तार कराने वाले को भी अल्लाहतलाह शबाब अता फरमाता है। अल्लाह इफ्तार कराने वाले शख्स की मगफिरतअता फरमाता है।
और उसे दोजख से निजात दिलाता है। उन्होंने रमजान में हर वर्ग से रोजा इफ्तार कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि जरूरी नहीं इफ्तार कराने वाला रसूखदार हो। फल ना हों तो एक खजूर से ही रोजा इफ्तार करा सकते हैं। खजूर ना हो तो शरबत से रोजा इफ्तार करा दे पर सभी हजरात को रोजा रखने के बराबर सवाब मिलता हे,उन्होंने हैसियत मंद लोगों से समाज के हर वर्ग के लोगों का रमजान के इस पवित्र माह में विशेष ध्यान रखने की अपील की। जबकि युवाओं से रोजे रखने के साथ साथ इस्लाम के बताए हुए रास्तों पर चलने की अपील की