संवाददाता: रामचंद्र राजपूत 9012419757
अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र संगम सभागार में आज दिनांक 28/02/2025 को राजस्व टीम अजीतमल के द्वारा बाबूराम राजस्व निरीक्षक का विदाई समारोह का आयोजन अजीतमल परिसर में एक नई परंपरा की शुरुआत की गई। विदाई कार्यक्रम के अवसर पर आयोजन की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी अजीतमल हरिश्चंद्र ने की एवं तहसील के मुखिया तहसीलदार अविनाश कुमार एवं नायब तहसीलदार प्रतिभा पाल ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
राजस्व टीम के सभी पदाधिकारीयो ने माला , प्रतीक चिन्ह एवं उपहार देकर बाबूराम कानूनगो का सम्मान किया । बाबूराम जी ने अपनी सेवा 4 नवम्बर 1989 से 28 फरवरी 2025 तक राजस्व विभाग में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाई। उक्त अवसर पर बाबूराम जी के परिवार एवं रिश्तेहार भी मौजूद रहे एवं परिवार एवं रिश्तेदारों ने भी गिफ्ट देकर सम्मान किया ।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इस अवसर पर डा० रामपाल प्रजापति, श्यामपाल प्रजापति दोनों दामादो ने भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर अपने ससुर जी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन अशोक कुमार ने किया। इस मौके पर अतर सिंह प्रजापति, पुष्पा प्रजापति, नेहा प्रजापति, पूनम प्रजापति, प्रियंका प्रजापति, एवं भी बाबूराम जी राजस्व निरीक्षक की पत्नी, रिश्तेदार ,समस्त अधिवक्ता, समस्त कानूनगो, समस्त लेखपाल,राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।