माँ नारायणी इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ, छात्र छात्राओं ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
संवाददाता: एम. एस. वर्मा, मनोज कुमार
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने कहा "जब तक हमारा नौजवान ऊँचे सपने नहीं देखेगा, तब तक हमारा देश तरक्की नहीं कर सकता और न खुशहाल हो सकता है। इस मेधावी छात्र सम्मान समारोह के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने और विद्यार्थियों को परीक्षा में अधिक से अधिक अंक हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है ।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री मोहित यादव (सनी) ने पुरस्कृत छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और कहा बेहतर माहौल देने के उद्देश्य से विद्यालय द्वारा मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाना अति आवश्यक है। इससे एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा समाज में आएगी जो समाज को विश्व के मंच पर स्थापित करेगी।
विद्यार्थी यह मुकाम कठिन परिश्रम से प्राप्त करता है। ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित करने से समाज व राष्ट्र का कल्याण होता हैं। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन कर कार्य क्रम में उपस्थित सभी का मन मोह लिया । उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य , अभिभावक, गणमान्य व्यक्ति एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने सम्मानित छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कलाओं की सराहना की ।