संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
दिव्यांग को कन्डेक्टर ने दिया धक्का/उपचार के दौरान मौत
करहल,मैनपुरी।कस्वा करहल में किशनी चौराहे पर प्राइवेट बस कन्डेक्टर की एक बार फिर दबंगई सामने आईं है
बताते चलें कि करहल के ग्राम नगला आनंद निवासी दिव्यांग मुकेश कुमार अपने घर जाने के लिए करहल के किशनी चौराहा पर प्राइवेट बस पर चढ़ रहा था जहां बस में चढ़ रहे दिव्यांग ग्रामीण मुकेश को बस कंडक्टर ने धक्का मारा है जिससे दिव्यांग बस की सीढ़ियों से सड़क पर नीचे गिरा है गंभीर चोटें के चलते लहूलुहान हालत में काफी देर तक घायल दिव्यांग कराहता रहा
दिव्यांग ग्रामीण के साथ हुऐ अमानवीय व्यवहार देख घटना स्थल पर भीड़ लगी रही
चौराहे पर मौजूद करहल थाना पुलिस कर्मचारियों एवं राहगीरों ने एम्बुलेंस की सहायता से सैफई अस्पताल पहुंचाया है जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
बहरहाल बस कंडक्टर के दबंगई एक दिव्यांग के लिए जानलेवा साबित हुई है