Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

संतकबीर नगर: पति ने पत्नी के प्रेमी से करवाई शादी, बच्चों को मै पाल लूंगा तुम बस खुश रहना


संवाददाता: एम. एस. वर्मा, मनोज कुमार 



संतकबीर नगर/ उत्तरप्रदेश: संतकबीर नगर में एक पति ने अपनी पत्नी से कहा बच्चों को मैं पाल लूंगा, तुम बस खुश रहना...पूरे गांव के सामने पत्नी की करा दी उसके प्रेमी संग शादी; यूपी में एक पति ऐसा भी

मेरठ की मुस्‍कान ने अपने आशिक साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ के 15 टुकड़े कर दिए। ये कहानी अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि औरैया में प्रगति ने शादी के 15 दिनों बाद ही प्रेमी संग मिलकर पति दिलीप की हत्या करवा दी। 
इन दिनों हर तरफ ऐसी ही कई घटनाओं की चर्चा है।

लेकिन इन सबके बीच यूपी के ही संत कबीर नगर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको चौंका दिया। 
यहां एक पति ने अपने पत्नी की उसके प्रेमी से पूरे गांव के सामने शादी करा दी। यहीं नहीं पत्नी से हुए दो बच्चों को भी शख्स ने अपने पास ही रख लिया और पत्नी को प्रेमी के साथ नई जीवन की शुरुआत करने के लिए आजाद कर दिया।


जानकारी के मुताबिक संत कबीर नगर स्थित धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जेत गांव में बबलू अपनी पत्नी राधिका और 2 बच्चों के साथ खुशी-खुशी रहता था। बबलू की शादी राधिका के साथ साल 2017 में हुई थी। शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे हुए। मगर अब बबलू और राधिका क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह ह‍ै बबलू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी किसी दूसरे शख्स के साथ करवा दी है। जिस युवक के साथ बबलू ने अपनी पत्नी की शादी करवाई है, वह उसका प्रेमी है। पत्नी राधिका ने भी अपने प्रेमी के लिए सिर्फ अपने पति को ही नहीं बल्कि अपने दोनों बच्चों तक को छोड़ दिया है। बता दें कि राधिका गोरखपुर के बेल घाट थाना क्षेत्र स्थित भूलनचक गांव की रहने वाली है।

पति ने कहा- बच्चे मैं संभाल लूंगा, तुम खुश रहना

जानकारी के मुताबिक बबलू काम के सिलसिले से अक्‍सर बाहर रहता था। इसी बीच राधिका की गांव के रहने वाले एक युवक से आंखें चार हो गईं। यह रिश्ता धीरे-धीरे गांव में चर्चा का विषय हो गया। जब यह बात बबलू के पति को पता लगी तो उसने पहले पत्नी को समझाने का प्रयास किया। जब इससे बात नहीं बनी तो उसने गांव वालों के सामने यह बात रखी कि मेरी पत्नी तय करेगी कि वह मेरे साथ रहना चाहती है या फिर अपने प्रेमी के? 
महिला ने जवाब में प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई तो तो सारा समाज दंग रह गया।

ऐसे में पति ने पत्नी को सहर्ष प्रेमी को सौंप देने का फैसला किया। पति ने कहा कि वो प्रेमी से शादी कर ले। बच्चों को वो अपने साथ रखेगा और उन्हें पालेगा पोसेगा.
पत्नी बच्चों को छोड़ने को राजी हो गई। ऐसे में पहले पति-पत्नी कोर्ट गए नोटरी बनवाई और फिर मंदिर में पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करा दी। मंदिर में दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई। गांव के सैकड़ों लोग इस अजीबोगरीब घटना के साक्षी बने।
Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe