ब्यूरो
बरेली: फर्जी इंटेलिजेंस नेटवर्क का भंडाफोड़
बरेली से सामने आया फर्जी इंटेलिजेंस नेटवर्क चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार। विजय, जो खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताता था, पैसे लेकर पुलिस के आईकार्ड और नारकोटिक्स के नियुक्ति पत्र बेचता था।SP सिटी मानुष परिक ने टीम के साथ पटेल नगर में छापा मारा और पुलिस के आईकार्ड समेत तीन लिफाफे बरामद किए। 12वीं फेल आरोपी विजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।