संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
जहर खुरानी गैंग ने युवक को लूटा: नशीला पदार्थ सुंघाकरमोबाइल और पैसे छीने, मंदिर में बिताई रातमैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के नगला भूपाल निवासी 18वर्षीय नवीन कुमार के साथ जहर खुरानी गैंग ने वारदात को अंजाम दिया। नवीन गुरुवार सुबह बलरई के जुगौरा में अपनी बहन के घर भैस लेने आया था। वापसी में वह जसवंत नगर बस स्टैंड चौराहे पर टेंपो से उतरा।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
यहां दो अज्ञात व्यक्तियों ने उससे दोस्ती कर बाइक पर बिठा लिया। रास्ते में आरोपियों ने नवीन को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद उसके पैसे और मोबाइल छीन लिए। बेहोश हालत में उसे करहल के पास छोड़कर फरार हो गए।
नवीन की मां ने शुक्रवार को थाना बलरई में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। होश आने के बाद नवीन ने रात करहल के पास शिव मंदिर में बिताई। अगले दिन वह पैदल घर की ओर जा रहा था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने नवीन को बरामद कर थाने लाया। पूछताछके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।