सविता महासभा ने होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया
संवाददाता: एम. एस. वर्मा, मनोज कुमार
इटावा: सविता महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में नाई समाज के लोग शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जन सेवा दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर विनेश भईया ने मां नारायणी माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शहर इटावा के एक मैरिज होम में सविता महासभा ने होली मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें जनपद के विभिन्न तहसील क्षेत्र से नाई समाज के एक बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ठाकुर विनेश भईया तथा डॉ. सी के वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जन सेवा दल रहे।सविता महासभा के जिलाध्यक्ष रविंद्र सविता कार्यक्रम के प्रारंभ में होली मिलन समारोह में चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया। मंच पर आसीन महानुभावों ने समाज को जागरूक करने के लिए अपने अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें समाज के लोगों बताया हम लोग महापद्म नंद के समय के है जिन्होंने दुनिया पर राज किया था प्रखंड भारत का निर्माण किया था जिनका इतिहास को छिपाया गया है उनकी वीर कथाओं से आज के युवा पीढ़ी अनभिज्ञ है भारत रत्न से सम्मानित बिहार के पूर्व जननायक कर्पूरी ठाकुर से नाई समाज के लोगों को एक नई पहचान मिली आज के युवा समाज के प्रति कम जागरूक है उनको नाई समाज के बारे अधिक जागरूक करना है बताना है नाई का मतलब न्याय करना वाला होता है।
जन सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश ठाकुर ने समाज के लोगों से होने वाले विधान चुनाव में जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा जब हम बदलेंगे तभी समाज बदलेगा।
इसी दौरान जसवन्तनगर के रहने वाले उदयवीर सविता के बेटा हीरामन ने वर्ष 2024 में बारहवीं की परीक्षा 92.20 प्रतिशत अंक तथा बेटी ललिता सविता ने दसवीं को परीक्षा 96.33 प्रतिशत अंक पाकर जनपद इटावा में कॉलेज का ही नहीं बल्कि माता पिता के साथ समाज का नाम रौशन किया दोनों मेधावी छात्र भाई बहन को होली मिलन समारोह के मंच पर जन सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर विनेश भईया के द्वारा फूल माला पहनाकर मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बाद नारायणी माता का भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम सम्पन्न के होने उपरांत इटावा जनपद सभी तहसीलों से आए लोगों के अलावा विभिन्न जनपदों से आए नाई समाज के लोगों को गुलाल का रंग व फूलों से होली खेलकर होली मिलन समारोह का समापन किया गया।
होली मिलन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विनेश ठाकुर, विशिष्ट अतिथि डॉ सी के वर्मा, सुघर सिंह, वीरेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष रविंद्र सविता, महामंत्री अनिल कुमार सविता, राकेश सविता, जसवंतनगर से रजनीश सविता व मनोज सविता, अशोक सविता, राज नारायन सविता के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी, विधि प्रकोष्ठ उप संरक्षक, महामंत्री, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रचार मंत्री, व्यापार प्रकोष्ठ, शिक्षिक प्रकोष्ठ, शहर कमेटी , संगठन मंत्री, संयुक्त मंत्री, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ समेत नाई समाज के लोग मुख्य रूप से होली मिलन समारोह कार्य के हिस्सा बने।