खबर चलाने पर अभियुक्तों ने दी धमकी पत्रकार ने एसपी से की शिकायत।
संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लवां, हरदोई पत्रकार को खबर चलाने से नाराज सपा कर्मियों ने सोशल मीडिया फेसबुक पर पत्रकार को शब्द लिखकर जान से मारने की धमकी दी अभियोग पंजीकृत होने के बाद अभियुक्तों ने परिजनों पर सुलह समझौता का बनाया दबाव कहा कि मुकदमा वापस लेकर समझौता न करने पर एक्सीडेंट एवं जानमाल की धमकी देने का दबाव बना रहे हैं
पत्रकार ने 25 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तों पर कार्यवाही की मांग की है वही यह भी मांग की गई की यदि मेरे परिजनों पर कोई भी घटना घटित होती है तो उक्त अभियुक्त गणों के समर्थकों एवं पारिजनों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें ऐसी स्थिति में अभियुक्तों ने पत्रकार रामजीत मिश्रा उर्फ चन्दगीराम को जान माल की धमकी देकर झूठे मुकदमे में फसाने की भी बात कर रहे हैं जिसकी सूचना पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को दी हैं स्थानीय पुलिस अभी तक अग्रिम कार्रवाई करने में सुस्त दिखाई दे रही है अभियुक्त गण आए दिन धमकियां दे रहे हैं पीड़ित ने कहा कि यदि पांच के अंदर अभियुक्तों पर कार्यवाही नहीं की गई तो इसकी शिकायत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज से की जाएगी तथा पुलिस अधीक्षक हरदोई कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर अग्रिम कार्यवाही की मांग की जाएगी। अभियुक्तों को सपा की राजनैतिक गुंडों का संरक्षण प्राप्त है।