ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स की त्रमासिक बैठक सकुशल संपन्न,
महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान पर जोर
रिपोर्ट- रजनीश राजपूत(मो-9997911618)
बैंक के कर्मचारी जिलाधिकारी के निर्देशों का नहीं करते पालन*
अजीतमल: विकासखंड अजीतमल के सभागार में ब्लॉक त्रमासिक बैंकर्स समिति की बैठक एल डी एम औरैया राजीव सिंह और एडीओ आईएसबी सुनील कुमार की अध्यक्षता में सकुशल आयोजित की गई।
राजीव सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया किe यह त्रमासिक बैठक का उद्देश्य नए ग्राहकों को जोड़ना, बैंकों में व्यापार बढ़ाना, नई-नई योजनाओं का लाभ ग्राहकों को प्रदान करना, मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों को लोन उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं पर जोर दिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान पर विशेष तौर पर चर्चा की गई एवं किसी भी आवेदन को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का आदेश दिया गया, औरैया जनपद में सभी बैंकों द्वारा 250 से अधिक आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। उक्त योजना को 25 जनवरी 2025 यूपी दिवस के अवसर पर लागू किया गया था।

वही एलडीएम औरैया ने जानकारी देते हुए बताएं कि एसबीआई बैंक अजीतमल और यूनियन बैंक के मैनेजर फोन द्वारा बुलाने पर भी नहीं आए जबकि पीएनबी बैंक बहादुरपुर ऊंचा, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक अजीतमल,एचडीएफसी बैंक अजीतमल आदि बैंकों के कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं रहे। जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुपस्थित रहने पर शक्त निर्देश दिए थे और नाराज भी भी व्यक्त की थी। जिलाधिकारी के निर्देशों का कर्मचारियो द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है।