संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक को भेजा पत्र/ करहल पुलिस पर लगायें आरोपकरहल,मैनपुरी।करहल थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर संभाल उठे है पीड़ित के असली प्रार्थना पत्र के स्थान पर कूटरचित फर्जी प्रार्थना पत्र तैयार कर व फर्जी हस्ताक्षर कर मामूली धाराओं में रिपोर्ट करने का आरोप लगा है उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक को पत्र भेज पीड़ित ने मुकदमा में लूट की धाराएं बढ़ाए जाने एवं तहरीर बदल फर्जी हस्ताक्षर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ विभागीय दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है
पीड़ित सुरजीत पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी कुतुबपुर बुजुर्ग ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक निदेशक को भेजे शिकायत पत्र में कहा कि बीते 16 फ़रवरी 2025 को नामजदों ने मारपीट कर लूट कर ली जबकि करहल थाना पुलिस ने मेरे प्रार्थना पत्र के स्थान पर कूटरचित प्रार्थना पत्र तैयार पर फर्जी हस्ताक्षर कर मारपीट का मुकदमा लिख लिया जब इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष से बात तो उल्टे करहल थाना पुलिस ने प्रार्थी वस उसके साथियों को झूठें मुकदमा में फंसाने की धमकी दी है
पत्र में पीड़ित ने मुकदमा में लूट की धाराएं बढ़ाए जाने एवं फर्ज़ी तहरीर बनाने एवं हस्ताक्षर करने बाले मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने व दोषियों के खिलाफ विभागीय दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है
थाना पुलिस का कहना है कि मामला मारपीट व गाली-गलौज से जुड़ा है जिस पर पीड़ित की तहरीर पर तत्काल चार लोगों के खिलाफ धारा 115(2),352,351(3) मुकदमा कर लिया गया है