पांच बच्चों व पति को छोड़ भांजे संग फरार हुई मामी
रिपोर्ट - पंकज तिवारी , चित्रकूट यूपी
चित्रकूट पहाड़ी थाना क्षेत्र के परसौंजा गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां अपनी सगे भांजे के साथ घर से भाग गई। पीड़ित पति परदेशी श्रीवास का आरोप है कि पत्नी कविता (51) ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर घर में रखे जेवर और नगदी लेकर भाग गई। पति का दावा है कि पत्नी बहाने से कर्वी गई थी, जहां पहले से भांजा इंतजार कर रहा था।
पीड़ित दो बार पहाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराने गया, लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। परदेशी अपनी बड़ी बेटी की शादी करने वाला था, लेकिन अब वह न्याय के लिए भटक रहा है। आरोपी भांजा, नरैनी थाना क्षेत्र के पोंगरी गांव निवासी शिवबरन बताया जा रहा है, जो अपनी सगी मामी को भगाकर ले गया।