Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

अजीतमल/औरैया: तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ा किसान।

 संवाददाता: रजनीश राजपूत 9997911618

तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ा किसान

न्याय न मिलने से आत्महत्या का प्रयास

एक घंटे की मशक्कत के बाद उतारा नीचे

अजीतमल/ औरैया

अजीतमल तहसील परिसर में मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक तरफा पैमाईश का आरोप लगाकर पीड़ित पानी की टंकी पर चढ़ गया। जिसे देखते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। पीड़ित ने तहसील प्रशासन पर उसे न्याय न देने का आरोप लगाया है। वही समाचार लिखे जाने तक प्रशासन पीड़ित को समझा बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास कर रहा है।

दरअसल अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव ब्यौरा नवलपुर राम बाबू ,राम प्रकाश और लक्ष्मी नारायण का गांव के ही नामजद लोगों से लगभग उन्नीस वर्षों से जगह को लेकर विवाद चलता आ रहा है। उस जगह का मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। पीड़िता का आरोप है लेखपाल प्रदीप कुमार दोहरे द्वारा जगह की बिलकुल सही पैमाईश की गई थी।
उसके बाद सरकार के द्वारा साजिश के तहत लेखपाल धर्मवीर यादव को पैमाईश के लिए आदेशित किया। लेखपाल धर्मवीर यादव मौके पर नहीं गए और एक जगह पर बैठ कर गलत पैमाईश रिपोर्ट लगा दी।

Crimediaries9 The real crime stories On YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

 मंगलवार को पीड़ित लक्ष्मी नारायण अजीतमल तहसील पहुंचा लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह आत्म हत्या करने के उद्देश से परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। जिसके बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। टंकी का नीचे अधिवक्ता एवं लोगो का हुजूम लग गया। कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह और नायब तहसीलदार प्रतिभा पाल ने उसे समझाने का प्रयास किया। वही सुरक्षा की दृष्टि से फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लगभग एक घंटे बाद प्रशासन ने उसको समझा बुझाकर नीचे उतारा। वही राजस्व टीम अब उससे मामले की जानकारी ले रही है।

   क्षेत्राधिकारी बिधूना द्वारा दी गई बाइट 

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe