संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने राज्य आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीतासैफई : राज्य स्तरीय आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गाजीपुर को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस रोमांचक फाइनल में दोनों टीमों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की टीम ने पूरे निर्धारित समय में दो गोल कर बढ़त बना ली और अंत तक इसे बरकरार रखते हुए फाइनल मुकाबला जीत लिया। इस फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति डॉ. पी.के. जैन एवं विशिष्ट अतिथि प्रति कुलपति डॉ. रमाकांत यादव,उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रहे। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के क्रीड़ा अधिकारी/प्रधानाचार्य सर्वेंद्र सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉक्टर चंद्रवीर सिंह का बुके भेंट कर एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने विजेता स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई एवं उपविजेता गाजीपुर टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
मुख्य अतिथि डॉ. पी.के. जैन ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना के साथ आगे बढ़ाएं और आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।
इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. रमाकांत यादव ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे बेहतर खेल अधोसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में ही है। उन्होंने प्रधानाचार्य सर्वेंद्र सिंह चौहान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मिल रही हैं, जिससे यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं। यह प्रतियोगिता 6 मार्च को शुरू हुई थी और 5 वें दिन इसका समापन हुआ। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा निर्णायक पैनल भेजा गया था, जिसमें निर्णायक के रूप में शनि कनौजिया, जन्मेजय चौरसिया, मोहन, अशोक कुमार सिंह, विनीत कुमार, अमल कुमार, अमित शर्मा, विनय कुमार, आकाश सिंह, विवेक दत्त और कर्मवीर प्रजापति ने अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के मैच कमिश्नर के रूप में अमरजीत सिंह ने जिम्मेदारी निभाई।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रमुख रूप से योगदान देने वालों में देवेंद्र पाल, विनोद सिंह, साकिब खान (फुटबॉल प्रशिक्षक/प्रतियोगिता इंचार्ज), कमलेश कुमार यादव (कुश्ती प्रशिक्षक), पुष्पेंद्र सिंह यादव (क्रिकेट प्रशिक्षक), मीतू सिंह (कबड्डी प्रशिक्षक), डॉ. मो. जियाउर्रहमान (हॉकी प्रशिक्षक), रणधीर सिंह (हॉकी प्रशिक्षक), रुखसार बानो, सबा अंजुम, राखी राठौर, सुशीला, कुसुम कुमारी गंगवार, रागिनी यादव, शहरीन इरफान, मनीषा उपाध्याय, लाल सिंह, रामकुमार पुष्पाकर, सुरेंद्र कुमार, यामिनी सिंह, मोहम्मद सलीम एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।