ब्यूरो रिपोर्ट:
बाराबंकी: SHO लाइन हाजिर चौकी इंचार्ज सिपाही निलंबित,,,
रामसनेहीघाट इलाके में एक किशोर द्वारा घर से लाखों के जेवरात कुछ लोगों को सौंपने,,,
और जेवरात की जगह मॉर्फिन मिलने के कथित मामले में,,,
देर रात रामसनेहीघाट कोतवाल ओपी तिवारी को लाइन हाजिर किए जाने के साथ,,,
कोटवा सड़क चौकी इंचार्ज अशोक कुमार व एक सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित किया,,,
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा को करने के निर्देश जारी किए हैं