आगामी त्योहार नवरात्रि और ईद पर शासन प्रशासन मुस्तैद
रिपोर्ट-रजनीश राजपूत(मो-9997911618)
अजीतमल तहसील क्षेत्र कस्बा अजीतमल में उप जिलाधिकारी हरिश्चंद्र, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स मंदिरों और मस्जिदों का निरीक्षण करते हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार से नवरात्रि का पर्व शुरू होने के साथ-साथ ईद का पर्व भी मनाया जाएगा। आगामी त्योहारों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मय पुलिस फोर्स नगर में बनी इस्लामनगर खेतूपुर रोड पर स्थित ईदगाह और बस स्टैंड के सामने अजीतमल स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया। त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई। आम जनमानस से अपील की गई कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से बनाएं और शासन का भरपूर सहयोग करें।