संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा
ओवर स्पीडिंग करने वाले हो जाये सावधान ।
एसएसपी इटावा के निर्देशन मे इटावा पुलिस द्वारा तेज रफ्तार वाहनों का स्पीड रडार गन से किया जा रहा चालान ।
आज दिनांक 20.03.2025 को एसएसपी इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात आयुषी सिंह के नेतृत्व मे यातायात पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों पर स्पीड रडार गन के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है ।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इटावा पुलिस का लक्ष्य वाहनों की गति को कम कर सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाना है। स्पीड रडार गन से दूर से वाहन की रफ्तार को कैच कर तय सीमा से अधिक स्पीड होने पर पास आने पर चालान की कार्रवाई कर दी जाती है, इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी । यातायात नियमों का उल्लंघन कर तेज गति से आ रहे वाहनो पर इटावा पुलिस द्वारा चालान की कार्यवाही की जायेगी ।