प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड अजीतमल का त्रिवार्षिक चुनाव बीआरसी पर संपन्न
दीपक दुबे अध्यक्ष और विक्रमदत्त मंत्री लगातार तीसरी बार निर्विरोध घोषित
प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड अजीतमल का त्रिवार्षिक चुनाव आज बीआरसी पर संपन्न हुआ चुनाव पर्यवेक्षक अनिरुद्ध यादव और चुनाव अधिकारी संजय सिंह सेंगर रहे विकासखंड अजीतमल में 450 शिक्षकों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की आज निर्वाचन में लगभग 400 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया अध्यक्ष पद पर दीपक दुबे ने नामांकन किया
उनके प्रस्तावक प्रबल प्रताप और समर्थक संजय कुमार रहे और मंत्री पद पर विक्रम दत्त ने नामांकन किया उनके समर्थक अरविंद कुशवाहा और प्रस्तावक विजय कुमार रहे अध्यक्ष पद पर और मंत्री पद पर निर्धारित समय में केवल एक-एक ही नामांकन प्राप्त हुए चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक ने दीपक दुबे को अध्यक्ष पद पर और विक्रमदत्त को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष और मंत्री निर्विरोध घोषित कियाCrimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzx subscribe the channel for more videos
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अखिलेश चंद्र यादव ने उपस्थित शिक्षकों से कहा की प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ता रहा है और लड़ता रहेगा ।जिला मंत्री अरविंद राजपूत ने कहा शिक्षकों के सम्मान के लिए शिक्षक संघ हर कोई कुर्बानी देने को तैयार है शिक्षकों के हितों पर कोई भी आंच नहीं आने दी जाएगी।
ब्लॉक अध्यक्ष और ब्लॉक मंत्री ने उपस्थित शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वह हर समय शिक्षकों के सुख और दुख में साथ रहेंगे और कोई भी समस्या होगी समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर बुद्ध पाल यादव, कमलेश चौबे, वीरपाल यादव, विवेक बाजपेई ,आनंद दीक्षित, आलोक पांडे, नोनीहाल राजपूत, ऋतुराज दुबे ,रमेश चंद, शशी राजपूत, माधुरी अग्निहोत्री, रूबी बानो, सक्षम राजपूत, जितेंद्र गुर्जर, मनीष मिश्रा ,लोकेंद्र गुर्जर, कुंवर सिंह यादव, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।