महमूदाबाद से नौ दिनों से लापता पत्रकार का शव बाराबंकी में नहर में मिला
ब्यूरो रिपोर्ट
महमूदाबाद (सीतापुर)। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पैंतेपुर के पाण्डे टोला निवासी 'दैनिक जागरण' के पत्रकार नवनीत पांडेय का शव शनिवार को बाराबंकी में माती नहर से बरामद हुआ। नवनीत करीब नौ दिनों से घर से लापता थे। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया।