संवाददाता: राम किशोर वर्मा
आखिरकार करहल नगर का सार्वजनिक अन्त्येष्टि संस्कार स्थल कब बनेगा ?करहल,मैनपुरी।नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम ने निकाय चुनाव से पूर्व नगर बासियों से चुनाब जीतकर करहल नगर में हिन्दू समुदाय के अन्त्येष्टि स्थल बनाने का बायदा किया था चुनाव जीतने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में भी चैयरमेन अब्दुल नईम ने सार्वजनिक मंच से नगर वासियों को अन्तिम संस्कार स्थल जल्द बनाये जाने की घोषणा की थी कार्यकाल का डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बात नगर बासियों को नजर नहीं आया मानचित्र, आखिरकार सार्वजनिक अन्त्येष्टि स्थल कहां बनेगा और किस रुप में बनेगा ,बड़ा सवाल यह है कि अन्त्येष्टि स्थल का स्वरूप क्या होगा
करहल नगर बासियों की नगर पंचायत चैयरमेन अब्दुल नईम की ओर निगाहें लगीं
जातिगत आंकड़ों की बात करें तो स्वर्णकार समाज मुस्लिम समाज जैन समाज चक समाज कठेरिया समाज जाटव समाज कश्यप समाज आदि वर्गों का नगर में निजी अन्त्येष्टि स्थल है लेकिन ब्राह्मण समाज यादव ठाकुर समाज बैश्य समाज कायस्थ समाज माली समाज व अन्य कई वर्गों का नगर में कोई निजी अन्त्येष्टि स्थल नहीं है 50-50 और 100-100 वर्ष करहल में जीवन यापन करने वाले लोगों को अपने परिजनों के शव की अन्तिम संस्कार करने के लिए मज़बूरीबश पैतृक गाबो को ओर जाना पड़ता है सच्चाई यह है कि आसपास के हर जनपद हर कस्वो में सार्वजनिक अन्त्येष्टि स्थल है पर करहल में सार्वजनिक अन्त्येष्टि स्थल नहीं ,बड़ा सबाल आखिरकार क्यों नहीं?
करहल के प्रमुख चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार सक्सेना कहते हैं कि करहल नगर में सार्वजनिक अंत्येष्टि स्थल की अति आवश्यकता है नगर पंचायत को इस और अब शीघ्र ध्यान देना चाहिए , ब्राह्मण समाज की प्रमुख व्यक्तित्व प्रधानाचार्य यदुवीर नारायण दुबे कहते हैं कि नगर में सार्वजनिक अन्त्येष्टि स्थल ना होना एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है जनप्रतिनिधियों को इस करहल नगर की मूलभूत समस्या पर ध्यान देना चाहिए , फौजी अल्केश यादव कहते हैं कि करहल नगर का यह दुर्भाग्य है कि तमाम वर्गों के नागरिकों को पूरा जीवन करहल नगर में व्यतीत करने के बाद अपने परिजनों की अन्त्येष्टि क्रिया के लिए मज़बूरीबश ग्रामों मे जाने के लिए दिवस होना पड़ता है नगर में सार्वजनिक अन्त्येष्टि स्थल जल्द बनना चाहिए , व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप रॉयल कहते हैं कि मजबूत इच्छा शक्ति के अभाव में सार्वजनिक अन्त्येष्टि स्थल का आज तक निर्माण नहीं हो पाया है करहल नगर पंचायत की ओर नगर वासियों की निगाहें लगी है स्वच्छ विचारधारा के साथ नगर में सार्वजनिक अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए नगर के बिकास में एक नया नाम जोडा जाना चाहिए
नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम का कहना है कि नगर में सार्वजनिक अन्त्येष्टि स्थल की प्रस्ताव को शासन के लिए भेजा गया है जगह की चुनाव के लिए अधिकारियों से विचार विमर्श जारी है करहल नगर में सार्वजनिक अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए पूरे प्रयास हैं आने वाले दिनों में करहल नगर पंचायत में सार्वजनिक अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण करहल के विकास में एक नया आयाम विस्थापित करेगा