अजीतमल/औरैया: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा।
Crimediaries9March 04, 2025
संवाददाता: रामचंद्र राजपूत,90 1241 9757
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा अजीतमल औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ०इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने संचालित बोर्ड परीक्षाओं के तहत प्रथम पाली में संपन्न होने वाली गणित की परीक्षा को सफलतापूर्वक नकल विहीन संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं देखी और संबंधितों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप प्रतिदिन होने वाली परीक्षा को नकल विहीन कराते हुए शांतिपूर्वक संपन्न करायें जिससे परीक्षा की सुचिता सुनिश्चित हो सके।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzz subscribe the channel fir more videos
निरीक्षण के दौरान एकलव्य इंटर कॉलेज तथा विवेकानंद इंटर कॉलेज बल्लापुर में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि केंद्र में सी.सी.टी.वी का संचालन तथा विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित की जाए जिससे किसी प्रकार की कोई शिकायत का अवसर न मिले।
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु प्रकाश व्यवस्था परीक्षा कक्षा में प्रत्येक दशा में करायी जाए।