संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
पालिका परिषद मल्लावा में मानक विहीन सड़क बनने से उठने लगे सवाल।हरदोई
हरदोई,मल्लावां नगर पालिका परिषद की तरफ से हो रहे विकास कार्यों में मानक की अनदेखी के चलते गुणवत्ता विहीन सड़क पर नगर में चर्चाओं का बाजार जोर पकड़ रहा है। आम जनमानस का यहां तक कहना है कि सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।
जानकारी के अनुसार मल्लावां चौराहे के मुख्य मार्ग से नगर के अंदर जाने वाली गायत्री मंदिर रोड पर बन रही सीमेंटेड सड़क के गुणवत्ता पर पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ सड़क बन रही दूसरी तरफ उखड़ रही है। ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सड़क पर आम जनमानस में कमीशन बाजी को लेकर चर्चा जोर पकड़ चुकी है। जैसा कि सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि 90 लाख रुपए की लागत से बन रही सड़क लेकिन गुणवत्ता युक्त ना होने के कारण सीमेंट अलग मौरंग अलग और मिलाई जाने वाली डस्ट उखड़कर सड़क पर फैली नजर आ रही है लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है कई मोटरसाइकिल वाले इस पर गिरकर घायल भी हो चुके हैं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से जब उनके सीयूजी नंबर पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा। फिलहाल बन रही मानक विहीन सड़क सवालों के घेरे में।आम जनमानस में लोगों का कहना है कि क्या इस पर ठेकेदार संबंधित कर्मचारी अधिकारी पर कार्रवाई होगी या कमीशन खोरी की ही भेंट यह सड़क चढ़ जाएगी।