ब्रेकिंग,,,बाराबंकी
ब्यूरो रिपोर्ट जितेंद्र शुक्ला
किनारे स्थित लहड़रा गांव के पास जंगल में,,,
लगभग 15 से 16 वर्षीय किशोरी का शव मिलने के बाद से इलाके में मचा हड़कंप,,,
लोग किशोरी के शव मिलने पर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका भी व्यक्त कर रहे हैं,,,
मामला थाना रामनगर इलाके के लहड़रा गांव के पास जंगल में बरामद हुआ अज्ञात युवती का शव,,,
देखने से 15 व 16 वर्ष की आयु का प्रतीत हो रहा किशोरी का शव जोकि कई दिन पुराना बताया जा रहा,,,
अज्ञात किशोरी शव के शरीर पर जींस पैंट और कढ़ाई दार फ्रॉक मौजूद थी,,,
गर्मी के चलते शव के सड़ने पर बदबू आने पर जानवर चराने के दौरान बदबू आने पर चरवाहों से मामला सामने आया,,,
रामनगर सीओ गरिमा पंत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज नेशनल हाईवे बहराइच बाराबंकी के खंगाले जाएंगे
शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस की कई टीम में जांच में जुटी।
ब्यूरो रिपोर्ट जितेंद्र शुक्ला