सपा प्रदेश सचिव व चेयरमैन प्रतिनिधि सुबेहा के आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन
रिपोर्ट मोहम्मद नसीम ब्यूरो चीफ बाराबंकी
सुबेहा बाराबंकी: रमजान का पवित्र महीना चल रहा है रोजा इफ्तार का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में नगर पंचायत सुबेहा कस्बा सुलेमान हाउस पर सपा प्रदेश सचिव व चेयरमैन प्रतिनिधि सुबेहा चौधरी अदनान के सौजन्य से भव्य रोजा इफ्तार का पार्टी का आयोजन किया गया। जहां पर कौमी एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली यहां पर हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की ।तो सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक शकील नदमी साहब, पूर्व मंत्री कैबिनेट अरविंद सिंह गोप पूर्व सांसद पीएल पुनिया, जैदपुर विधायक गौरव रावत , सदर विधायक सुरेश यादव ,सपा पूर्व विधायक राममगन रावत, फराज दीन किदवई सपा नेता पप्पू सिद्दीकी, पवन तिवारी सहित अन्य कई दिग्गज नेताओं ने भी रोजा इफ्तार में शिरकत की एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया । इसके बाद नमाज अदा कर अल्लाह से दुआ मांगी गई । यहां पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने पर नमाज अदा कराई ।

इस अवसर पर सपा प्रदेश सचिव चौधरी अदनान ने कहा कि ईद का त्यौहार प्रेम व भाईचारे का प्रतीक माना जाता है।आपसी सौहार्द के त्यौहार मनाने में एक अलग ही खुशी का एहसास होता है। इस मौके पर चौधरी हुमायूं हुसैन, चौधरी जैद , इमरान हाशमी सभासद , राधेश्याम , जहीर हाफिज, पूर्व सभासद अज्जू, पूर्व सभासद मुन्ना , मारूफ खान, रानू हाशमी,शोएब अहमद,सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।