उत्तर प्रदेश सेवा सुरक्षा सुशासन के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बाराबंकी ब्यूरो: मुहम्मद नसीम
उत्तर प्रदेश सेवा सुरक्षा सुशासन के अंतर्गत विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत पशु आश्रय स्थल जमीन हुसैनाबाद में प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र प्रताप उर्फ सोनू सिंह द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामभीख त्रिवेदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर गौ माता को गुड चना केला खिलाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर रामभीख त्रिवेदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल और माननीय मोदी जी के एक कार्यकाल के 10 साल पूरे हो रहे है ।आज इसी खुशी में पूरे देश में उत्सव मनाया जा रहा है। भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि भाजपा सरकार में देश व प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है, गरीबों को पक्की छत , पेंशन , किसान सम्मान निधि सहित अन्य तमाम प्रकार की योजनाएं का लाभ दिया जा रहा है।इस मौके पर डॉक्टर धनेश गुप्ता अजय त्रिवेदी प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।