जसवंतनगर/इटावा। हाईवे पर पर रोडवेज बस कंडक्टर द्वारा महिला को धक्का देकर गिराने का मामला सामने आया है। जिसमें आगरा जिले के थाना सिकन्दरा क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्रीपुरम लखनपुर की रहने वाली महिला सरोज देवी पत्नी हरिओम ने थाना जसवंतनगर में एक शिकायत दी है। जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है।
पीड़िता सरोज देवी ने बताया वह आगरा से ताज डिपो की बस में सवार होकर मायके जाने के लिए बस में सफर कर रही थी। जब वह मलाजनी चौराहे के पास डूढहा मोड़ पर पहुंचीं बस में थी उसने कंडक्टर को बस रोकने के लिए कहा तो उसने बस को स्लो किया तो वह उतरने लगी तभी बस के कंडक्टर ने जल्दबाजी में बस चलाने का इशारा ड्राइवर को किया में उतर भी नहीं पाई थी कि तभी ड्राइवर ने बस की स्पीड अचानक से बढ़ा दी और बस कंडक्टर ने मुझसे अभद्रता करते हुए धक्का दे दिया
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इससे संतुलन खो बैठी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरकर घायल हो गई और सिर फट गया माथे पर गिट्टी घुस गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ढाबा पर रहने वाले लोगों ने संभाला और पास के डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गए। सरोज देवी ने बताया कि उसके सिर में गहरा घाव है अन्य शरीर पर भी चोटे आई हैं।
पीड़िता सरोज देवी ने ताज डिपो की बस नंबर UP 78 FN 8345 बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर लापरवाही बरतने व धक्का देने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बोले जिम्मेबार
वहीँ जब ताज डिपो के एआरएम राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसा मामला प्रकाश में नहीं आया है यदि इसकी शिकायत आती है तो संबंधित बस के ड्राइवर और कंडक्टर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।