Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बोकारो: विधायक उमाकांत रजक जी के प्रयासों से दुग्दा, चंद्रपुरा और जारीडीह अब बोकारो न्यायालय के क्षेत्राधिकार में होगा शामिल, विधानसभा में उठा सवाल

 

विधायक उमाकांत रजक जी के प्रयासों से दुग्दा, चंद्रपुरा और जारीडीह अब बोकारो न्यायालय के क्षेत्राधिकार में होगा शामिल, विधानसभा में उठा सवाल

बोकारो: चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री उमाकांत रजक जी के अथक प्रयासों से दुग्दा, चंद्रपुरा और जारीडीह को बोकारो न्यायालय के क्षेत्राधिकार से जोड़ने की पुरानी माँग सफल हुई।

यह जनहित का एक महत्वपूर्ण निर्णय है, जिससे इन क्षेत्रों के नागरिकों को न्यायिक कार्यों के लिए अनावश्यक लंबी दूरी तय करने की परेशानी से राहत मिलेगी।
इस संबंध में दिनांक 16.01.2025 को इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि के नेतृत्व में ओर से अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल दिनेश प्रसाद शर्मा, अतुल कुमार, राजश्री ने विधायक महोदय को एक लिखित ज्ञापन सौंपा था, जिसे विभिन्न समाचार पत्रों में भी व्यापक रूप से प्रकाशित किया गया था।
इस माँग को गंभीरता से लेते हुए विधायक जी ने इसे झारखंड विधानसभा में उठाया और प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक कदम उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस जनहित कार्य के लिए बोकारो का जनमानस एवं अधिवक्तागण आभार व्यक्त करता है। आज वरीय अधिवक्ता एस एन राय ने कहा कि उमाकांत रजक ने जो इस मामला को विधानसभा में उठाया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि जल्द ही दुग़दा, चंद्रपुरा, जारीडीह थाना को बोकारो कोर्ट से जोड़ने की करवाई शुरू हो जायेगी

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

 विधायक उमाकांत जी के अथक प्रयास सेआज यह मेहनत रंग लाई और हमारी माँग पूरी होने की ओर है। हम विधायक महोदय के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनके निरंतर जनसेवा के प्रति समर्पण को नमन करते हैं। इस अवसर पर बोकारो के अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।


बधाई देने वाले में सोमनाथ शेखर, लालटू चरण महतो, दिनेश प्रसाद शर्मा, अतुल कुमार, रमेश पांडेय, भगवान प्रसाद साहू, श्रीकांत शर्मा, सुनील राजहंस, मो हसनैन आलम, जवाहर प्रसाद, सुभाष बोस, प्रवीण कुमार सिंह, शंकर साव,विजय कुमार, अंजनी चौधरी, नीरज मिश्रा, सुनील चांडक, दीपिका सिंह, वंशिका सहाय, संजीत कुमार सिंह,राणा प्रताप शर्मा, विष्णु चरण महाराज, इंद्रनील चटर्जी, महीतोष मंडल, अरूप चक्रवर्ती, ओम प्रकाश लाल, अखिलेश कुमार, रीना कुमारी, सुमन वर्मा, समेत सैकड़ो अधिवक्ता शामिल थे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe