संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
लक्ष्य किड्स कॉर्नर में विश्व महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण का संदेश
जसवंतनगर के रेलमंडी में स्थित लक्ष्य किड्स कॉर्नर में विश्व महिला दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों की मां ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पद्मा मिश्रा ने की, जो हिंदी प्रवक्ता हैं। इस कार्यक्रम के दौरान प्रशांत यादव ने कहा कि मातृ शक्ति की भूमिका जीवन में जन्म से मृत्यु तक कम नहीं होती। उन्होंने कहा कि आजकल बेटियों को बेटों से अधिक सम्मान मिल रहा है और हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से आगे जा रही हैं।
Crimediaries9 The real crime stories On YouTube
कार्यक्रम में महिला अभिभावकों ने खेल और गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिनमें जीते हुए अभिभावकों को विद्यालय परिवार ने ताज पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में कुलदीप तोमर, सोनू यादव, अनामिका यादव, निकेता चौहान, प्रशांत यादव, गौरव धाकरे और सभी अभिभावक मौजूद रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं और उनके योगदान को हमेशा सम्मानित किया जाना चाहिए।