संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
हरदोई प्रभारी मंत्री समाज कल्याण मां, असीम अरुण का गर्म जोशी से हुआ स्वागत ।
प्रभारी मंत्री असीम अरूण जी को औधौगिक संगोष्ठी में भगवा शाल उढ़ाकर सम्मानित किया ।
हरदोई संडीला कार्यक्रम में लोकप्रिय एम एल सी अशोक अग्रवाल जी व संडीला विधानसभा की विधायक अलका अर्कवंशी जी, व्यापार व उधोग के समस्या का निराकरण करने वाले जनप्रिय जिलाधिकारी एम पी सिंह जी,आम जन मानस को सुरक्षित महसूस कराने वाले कर्तव्य निष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार
जादौन लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल हम सबके संरक्षक बड़े भाई लघु उद्योग भारती के जिला उपाध्यक्ष बालकृष्ण जिंदल वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदीप गुप्ता वरिष्ठ उधोगपति मुन्नीलाल शाह व कल्याणी मसाला से धीरेन्द्र शुक्ल व संडीला औधोगिक के उधोग पति बंधुओं ने सहभागिता सुनिश्चित की प्रभारी मंत्री श्री असीम अरूण जी ने प्रत्येक समस्या का विधिवत अध्ययन किया उस पर चर्चा की चूंकि जिलाधिकारी स्तर तक समस्या जिलाधिकारी महोदय द्वारा 90%हल हो जाती हैसारी समस्या शाशन स्तर की थी माननीय मंत्री जी द्वारा प्रत्येक विषय को नोट किया गया
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
कार्यक्रम की व्यवस्था वरुण वेवरेज संडीला हरदोई ने की उध्धोग विभाग के उपायुक्त हर्ष सिंह ने सभी का ध्यान रखा उपजिलाधिकारी संडीला ने वरूण वेवरेज के अधिकारी के साथ मिलकर बैठक को सुचारू रूप से सम्पादित कराया स्वादिष्ट भोजन भी कराए
वहीं नवल माहेश्वरी प्रदेश मंत्री उप्र उधोग व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष लघु उद्योग भारती आदि सम्मानित बंधु मौजूद रहे।