थाना अतरौली पुलिस द्वारा तीन वर्षीय बालक को अकुशल परिजनों को सौपा।
हरदोई थाना अतरौली पुलिस ने तीन वर्षीय बच्चे को तेलंगाना आंध्र प्रदेश में बरामद किया पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में पुलिस टीम को 14.03.2025 को तेलंगाना रवाना किया गया था। जिसमें सोनिया द्वारा चोरी किये गये तीनों बच्चों को शारदा के माध्यम से तेलंगाना में अज्ञात व्यक्ति को बेचा गया तथा सीतापुर के 02 बच्चे जिसमें से एक को राजमुंद्री व एक को विजयवाडा में बेचा गया है। उक्त दोनो बच्चों की बरामदगी हेतु पुलिस की एक टीम वहां मौजूद थी।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
सोनिया द्वारा बतायी गई जानकारी के आधार पर टीम द्वारा तेलंगाना व आंध्र प्रदेश की पुलिस द्वारा अपेक्षित सहयोग किया गया मौके से पठान मुमताज उर्फ हसीना, विक्कोल बिजली व मुडावती शारदा फरार हो गई। पुलिस टीम द्वारा बच्चे को हवाई जहाज के माध्यम से सकुशल हरदोई लाया गया। सीतापुर के दोनो बच्चों की बरामदगी हेतु टीम वहां पर कार्यरत है। इन अभियुक्तों द्वारा जो बच्चे चुराये जाते थे उनको 05-05 लाख रुपये में बेचा जाता था।
बच्चे चोरी करने की घटना में संलिप्त गिरोह के 03 अभियुक्त अभियुक्ता 1. अभय वर्मा पुत्र प्रदीप कुमार निवासी अलायपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर 2. उमाशंकर पुत्र स्व० प्रेमचन्द्र रावत निवासी ग्राम शाहपुर थाना महगवां जनपद लखनऊ 3. सोनिया उर्फ सुनीता पत्नी राजकुमार शर्मा निवासी मंगोलपुरी नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों का बच्चा चोरी करने का एक अंतर्राजीय सक्रिय गिरोह है जिसमें कई महिलाएं भी शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा क्षेत्र में घूम-घूमकर रैकी की जाती है तथा शादी समारोहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों आदि से छोटे-छोटे बच्चों को चाकलेट देकर, मोबाइल दिखाने के बहाने व बहला फुसलाकर उठा ले जाते हैं
तथा बच्चों के फोटों अभियुक्ता सोनिया उर्फ सुनीता उपरोक्त को भेज दी जाती हैं। जिसके आधार पर बच्चों के रंग रुप अनुसार बच्चे की कीमत तय की जाती है। अभियुक्ता सोनिया उर्फ सुनीता के बताने के अनुसार दोनों अभियुक्तों द्वारा बच्चे को दिल्ली पहुंचा दिया जाता था। जिसे अभियुक्ता सोनिया उर्फ सुनीता द्वारा बच्चे को दिल्ली में तैयार कराकर विजयवाडा में मौजूद शारदा, मुमताज व बिजली को फोटों भेजती थी। इन बच्चों को उपरोक्त महिलाओं को उचित कीमत पर बेच देती थी। पलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 25 हजार रुपये का परस्कार दिया गया।अभियुक्त अभय वर्मा पुत्र प्रदीप कुमार निवासी अलायपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर।
उमाशंकर पुत्र स्व० प्रेमचन्द्र रावत निवासी ग्राम शाहपुर थाना महगवां जनपद लखनऊ। सोनिया उर्फ सुनीता पत्नी राजकुमार शर्मा निवासी मोहल्ला मंगोलपुरी, डी-ब्लॉक नई दिल्ली।