बोकारो साल का पहला नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन उच्च न्यायालय के जस्टिस श्री सूजित नारायण प्रसाद जी के
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली तथा झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो श्री अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज दिनांक 08.03.2025 को साल का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्याय सदन, बोकारो में किया गया। न्याय सदन बोकारो में इस कार्यकम का उद्घाटन झालसा से आभासी रूप में माननीय न्यायाधीश झारखण्ड, उच्च न्यायालय सह कार्यकारी अध्यक्ष, झालसा न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद तथा अन्य झालसा के सदस्यगण की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय श्री अरविंद कुमार न०.1. पीठासीन पदाधिकारी, श्रम न्यायालय श्री अनुज कुमार, व अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, साथ-साथ अधिवक्तागण, सरकारी विभागों, बैंक एवं बीमा कंपनीयों के अधिकारीगण कर्मचारीगण, पी०एल०वी० गण, एवं बड़ी संख्या में मुकदमों के पक्षकार, लाभुक उपस्थित रहें।राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकिग चेक बाउंस, बिजली, पारिवारिकि, दीवानी, श्रम, उत्पाद, वन विभाग, मोटरयान के अलावा सभी आपराधिक सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर उसके निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय बोकारो में नौ (09) एवं अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में तीन (03) बेंचो का गठन किया गया था।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल -3997 वादों को निष्पादन हेतु रखा गया जिसमें से कुल-3982 वादों का निष्पादन हुआ जिसमें कुल समझौता राशि- 7,53,59,394/- (सात करोड़ तिरेपन लाख उनसठ हजार तीन सौ चौरानवे रूपये) हुई।
साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर न्याय सदन बोकारो में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायिक पदाधिकारीगण एवं अधिवक्ता गण के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।
उपस्थित महिलाओं को डालसा सचिव द्वारा महिलाओं के अधिकारों एवं महिलाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया।उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव श्री अनुज कुमार ने दी।